मंगलवार, 15 जनवरी 2019

पहली बार सदन में पहुंचने वाले नवनिर्वाचित विधायक काफी उत्साहित नजर आए

जयपुर । 15वीं राजस्थान विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। पहली बार सदन में पहुंचने वाले नवनिर्वाचित विधायक काफी उत्साहित नजर आए। किसी सदस्य ने विधानसभा की सीढ़ी पर ढोक लगाई, तो कोई विधानसभा सदस्य ट्रैक्टर से ही विधानसभा पहुंचा। वहीं एक महिला विधायक ने घूंघट उठाकर विधानसभा को देखा। विधानसभा में आज के दिन तमाम विधायकों को शपथ दिलाने का काम किया जाएगा।


 आज पहले दिन करीब आधे विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी। उसके बाद आधे विधायकों को बुधवार को शपथ दिलवाई जाएगी। ऐसे में  विधानसभा पहुंचने वाले विधायक पहले विधानसभा की सीढ़ियों को प्रणाम करते हुए निकल रहे हैं, तो वहीं कई विधायकों ने अनोखा तरीका भी अपनाया है।


अलवर के बहरोड़ से विधायक बलजीत यादव ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर ही आगे भी इसी तरह अपनी बात और आवाज उठाते रहेंगे। इसी तरह से मायड़ भाषा की मांग को लेकर विधायक बिहारी लाल मुंह पर पट्टी बांधकर आए।



नोखा से कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे रामेश्वर डूडी को हराकर विधानसभा पहुंचे बिहारी लाल ने कहा कि मायड़ भाषा की बात तो हर कोई करता है लेकिन इसके लिए काम कोई नहीं कर रहा। उन्होंने विधानसभा में मांग की है कि उनकी इसी भाषा में शपथ करवाई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें