परिवहन मंत्री खाचरियावास साइकिल से पहुंचे सचिवालय, कहा, स्वास्थ्य के लिए जरूरी
वे सप्ताह में 3 दिन सचिवालय अलग-अलग तरीकों से आएंगे। स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए 1 दिन पैदल आएंगे, एक दिन साइकिल से और एक दिन मोटरसाइकिल से सचिवालय आएंगे
जयपुर। राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक नई पहल की है। वे अपने सिविल लाइंस स्थित निवास से साइकिल चलाकर सचिवालय पहुंचे। उनके साथ उनके गनमैन भी साइकिल पर सचिवालय आए। पूरे रास्ते में वे अपने परिचितों और समर्थकों से मिलते रहे।
राजमहल चौराहे पर लालबत्ती पर खाचरियावास ने साइकिल रोकी और सचिवालय के मुख्य पूर्वी द्वार से अंदर पहुंचे।
खाचरियावास ने कहा कि वे सप्ताह में 3 दिन सचिवालय अलग-अलग तरीकों से आएंगे। स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए 1 दिन पैदल आएंगे, एक दिन साइकिल से और एक दिन मोटरसाइकिल से सचिवालय आएंगे।
खाचरियावास बोले कि वे परिवहन विभाग के अफसरों के लिए इसे जबरन लागू नहीं करेंगे, लेकिन यदि अफसर खुद ही इसे शुरू करते हैं तो यह अच्छी बात होगी। उन्होंने कहा कि वे यह पहल सड़क दुर्घटनाओं में हर साल होने वाली 10 हजार मौतों को रोकने के लिए भी कर रहे हैं। खाचरियावास बोले कि जब पेट्रोल-डीजल के दाम केन्द्र सरकार की कीमतों के चलते आसमान छू रहे हैं तो हमें खुद के लिए साइकिल चलानी ही चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें