जयपुर। हेरिटेज नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गया है। हेरिटेज के 100 वार्डों में 430 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कैद हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सुचारू व्यवस्थाएं की गईं।
कुछ मतदान केंद्रों पर छुटपुट घटनाओं को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुए। शााम 6 बजे के बाद मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनें जमा करवाने के लिए पोलिंग पार्टी कॉमर्स कॉलेज पहुंचे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम मशीनों को कडी सुरक्षा में रखा गया है. आगामी 1 नवंबर को ग्रेटर नगर निगम के चुनाव जिला निर्वाचन द्वारा पूरी तरह से तैयारियां कर ली गई है। जयपुर के हेरिटेज और ग्रेटर निकाय चुनाव का फैसला 3 नवंबर को आएगा।
जयपुर हेरिटेज नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियों ने शाम को कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम मशीनों को जमा करवाने पहुंचे। जयपुर हेरिटेज विधान सभा के नगर निगम 100 वार्डों से अलग अलग मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनें लेकर कॉमर्स कॉलेज में जमा करवाते हुए। इस दौरान जिला निवौचन अधिकारी ने भी ईवीएम मशीनें जमा करावाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की गाइडलाइन की पालना में ईवीएम जमा करवाने के लिए दो गज की दूरी में गोले बनाए गए। जमा ईवीएम मशीनों को अलग-अलग विधानसभा कमरों में बनी वार्ड बार ईवीएम मशीनों को रखाा गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बडी संख्या में पुलिस का जाब्ता रखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें