सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

बीजेपी ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट

 जयपुर। नगर निगम चुनाव  के लिये बीजेपी ने सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी करने के बाद अब अपना विजन डॉक्युमेंट  जारी किया है। इसे संकल्प-पत्र का नाम दिया गया है। 40 बिंदुओं के इस संकल्प पत्र में नगर निगमों के विकास की रूपरेखा  बताई गई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने इस संकल्प पत्र को गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में जारी किया।


प्रदेश के 3 शहरों जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगम के चुनावों में बीजेपी ने इनके विकास की रूपरेखा अपने विजन डॉक्यूमेंट के जरिए जाहिर की है। बीजेपी ने 40 बिंदुओं के विजन डॉक्यूमेंट में नगर निगमों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ में शहरों का समुचित रूप से विकास किये जाने का वादा किया है। इसमें कच्ची बस्तियों के पट्टे जारी करने से लेकर करोना काल में स्टूडेंट्स की फीस माफ करने वाले स्कूलों भवनों का यूडी टैक्स नहीं लिए जाने तक की बात कही गई है। इसमें जयपुर में 4.0 टेक्नोलॉजी का शुरू करने का भी जिक्र किया गया है। बीजेपी ने दावा किया है कि पार्टी का बोर्ड बनने पर नागरिकों की लाइफ को बेहतर बनाया जाएगा।


ये हैं विजन डॉक्यूमेंट के प्रमुख बिन्दु


- प्रत्येक नगर निगम को आत्मनिर्भर आधुनिक कुशल भारत की संकल्पना के आधार पर रोल मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।


- कोरोना काल में विद्यार्थियों की फीस माफ करने वाले स्कूलों से यूडी टैक्स नहीं लिया जाएगा।


- कोरोना काल के 4 माह का बिजली का बिल माफ कराया जाएगा।


- प्रत्येक कॉलोनी में सड़क और वार्डों में सामुदायिक भवन पार्क को थीम के आधार पर विकसित किया जायेगा।


- जयपुर समारोह को फिर से शुरू किया जाएगा।


- नगरीय बस किराये में कमी कर ई-बसों का संचालन केंद्र सरकार के सहयोग से किया जाएगा।


- सीनियर सिटीजन को मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा और महिलाओं को यात्रा में रियायत दी जाएगी।


- मोहल्ला विकास समितियों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।


- रामलीला और कृष्ण लीला एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए अनुदान व प्रोत्साहन दिया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें