बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

नगर निगम चुनाव: कांग्रेस में पार्षद का टिकट पाने के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन


 जयपुर। राजस्‍थान के जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम के चुनावों में   पार्षद के टिकट के लिए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अब ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान कांग्रेस ने पार्षद पद की टिकटों के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वेबसाइट pccrajasthan.com पर जाकर पार्षद की टिकट के दावेदार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश में किसी चुनाव भी में यह पहला मौका है, जब टिकट के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है।


ऑनलाइन आवेदन लेने के पीछे मुख्य मकसद कोविड काल में नेताओं के घरों पर उमड़ रही दावेदारों की भीड़ को कम करना है। हालांकि ऑनलाइन आवेदन की यह व्यवस्था देरी से की गई है। ज्यादातर दावेदार नेताओं से व्यक्तिगत रूप से कई बार मिलकर बायोडाटा सौंप चुके हैं। नामांकन में अब महज चार दिन का ही समय बचा है।



ऑनलाइन आवेदन में 23 बिंदुओं में देना होगा ब्यौरा


कांग्रेस ने दावेदारों से पूछा आपको टिकट क्यों दें? आपकी जीत का आधार क्या है? वार्ड की पांच प्रमुख समस्याएं कौन सी हैं? दावेदारों को ऑनलाइन आवेदन में इन बातों का जवाब देना होगा। इसके साथ ही जीत के समीकरण का ब्यौरा भी लिखना होगा। ऑनलाइन फॉर्म में 23 बिंदुओं में जानकारी भरनी होगी। इसमें पहले लड़े गए चुनावों का ब्यौरा और पार्टी से जुड़ाव की अवधि भी बतानी होगी।



डेटाबेस तैयार करने की कोशिश


सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि कोविड काल में ऑनलाइन आवेदन ही सही है। पार्षद टिकट के दावेदारों को चाहिए कि वे अब व्यक्तिगत रूप से मिलकर नेताओं के पास दावेदारी जताने की बजाय ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन लेने से पार्टी के पास एक डेटाबेस तैयार होगा। आवेदन लेने की इस पहल को पंचायत और विधानसभा चुनाव में भी लागू करना चाहिए। इससे पार्टी के पास अपने टिकटार्थियों और जनाधार वाले कार्यकर्ताओं का मजबूत डेटाबेस तैयार हो जाएगा। इसका इस्तेमाल पार्टी हित में किया जा सकेगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें