गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

नगर निगम चुनाव वाले वार्ड के लिए वादा पत्र जारी करेगी कांग्रेस



 जयपुर।  परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास  ने कहा कि जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के वार्ड अध्यक्ष और उम्मीदवार मिलकर नगर निगम चुनाव वाले वार्ड के लिए वादा पत्र जारी करेंगे। 


खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस की ओर से लड़ने वाला हर उम्मीदवार उस वार्ड की समस्याओं को तय सीमा में खत्म करने का वादा पत्र जारी करेगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही जनता के प्रति समर्पित रही है।  


कांग्रेस हमेशा जन समस्याओं के समाधान और विकास के मुददे पर चुनाव लड़ती आयी है। कांग्रेस का एक ही एजेण्डा है- जनता से किया हुआ हर वादा पूरा होना चाहिए. हर वार्ड की जन-समस्याओं का समाधान होना चाहिए।  धर्म और जाति से ऊपर उठकर हर घर और हर व्यक्ति तक सरकार की जन-कल्याणकारी योजरे पहुंचाना हमारा मकसद है।  इसलिए ऐसे उम्मीदवारों को टिकट में महत्व दिया जायेगा, जो जनता के बीच में रहकर काम करते हैं।  



इन चुनावों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और जीतने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता देकर जयपुर में नगर निगम के दोनों बोर्ड जीतना कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है।  उन्होंने कहा कि भाजपा अफवाह और झूठ के दम पर वोट लेना चाहती है लेकिन भाजपा का झूठ, चाल, चरित्र और चेहरा पूरा देश देख चुका है।  इसलिये जयपुर के सभी वाडों में कांग्रेस को जनता का जो समर्थन मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस की जीत होगी और लोग राज्य की गहलोत सरकार के काम पर मोहर लगाएंगे। 


नगर निगम चुनाव वाले वार्ड के लिए वादा पत्र जारी करेगी कांग्रेस


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें