जयपुर। निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। आखिरी दिन सुबह से शाम तक नामांकन की प्रक्रिया चली। जयपुर के हेरिटेज और ग्रेटर दोनों निगमों में कुल 1425 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। इन्होंने कुल 1544 नामांकन पत्र भरे।
सोमवार को आखिरी दिन सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा। सोमवार को 1290 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। इन्होंने कुल 1396 आवेदन किए। हेरिटेज में 549 अभ्यर्थियों ने 598 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए और नगर निगम ग्रेटर के लिए 876 अभ्यर्थियों ने 946 नाम निर्देेशन पत्र दाखिल किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) और जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब तक दोनों नगर निगम में कुल मिलाकर 1425 अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ है।
इधर बीजेपी-कांग्रेस पार्टियों की ओर से नामांकन से एक दिन रात को टिकट फाइनल किए गए। इस दौरान सोमवार को प्रत्याशियों को नामांकन भरने में मशक्कत करनी पड़ी। किसी के सिंबल समय पर नहीं मिल पाए तो कोई नामांकन करने समय पर नहीं पहुंच पाया। जयपुर में बीजेपी-कांग्रेस के चार प्रत्याशियों के नामांकन देरी से पहुंचने के कारण अटक गए।
दो-दो वार्ड में बीजेपी-कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं
हवामहल विधानसभा के वार्ड 6 और 7 में बीजेपी ने टिकट तो दिया। लेकिन प्रत्याशी समय पर नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचा ऐसे में वार्ड नंबर 6 से बीजेपी की ओर से मंजीद शाह और वार्ड 7 से बीजेपी सईद खान ईंटवाला का नॉमिनेशन फाइल नही हो पाया. उधर मालवीय नगर से वार्ड 133 में कांग्रेस का नामांकन दाखिल नहीं हुआ। देरी से पहुंचने के कारण प्रत्याशी अक्षत जैन मोदी नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। वहीं, आदर्श नगर के वार्ड 89 में भी कांग्रेस की ओर से कोई प्रत्याशी नही होने से नामांकन दाखिल नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें