जयपुर। राजस्थान में जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज दोनों में नामांकन दाखिल हो चुके हैं। अब प्रत्याशी चुनाव के प्रचार में जुट गए हैं। चुनाव दर चुनाव आधी आबादी को उसका अधिकार मिलना बढ़ता जा रहा है। हालांकि, जिन महिलाओं को आधी आबादी के हिसाब से टिकट मिलने चाहिए वह 50 फीसदी टिकट लेने में तो कामयाब नहीं हुई, लेकिन यह सुखद पहलू है कि वह अपने 33 फीसदी टिकट के आरक्षित कोटे से बढ़कर 39 फीसदी तक पहुंच गईं हैं।
जयपुर के नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज में इस बार 39 फीसदी महिलाओं को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है, जबकि महिलाओं के लिए आरक्षित कोटा 33 फीसदी का है। जयपुर के ग्रेटर नगर निगम में 150 वार्ड हैं, जिनमें से 33 फीसदी के हिसाब से 49 वार्ड महिलाओं के लिए रिजर्व हैं। वहीं, नगर निगम हेरिटेज में 100 वार्ड थे, जिनमें से 33 वार्ड महिलाओं के लिए रिजर्व हैं। इनमें सामान्य, ओबीसी, एससी और एसटी सभी महिलाएं शामिल हैं, लेकिन इस बार जयपुर के इन दोनों नगर निगमों में आरक्षित 33 प्रतिशत वार्ड के अलावा कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को ज्यादा मौका दिया है।
नगर निगम ग्रेटर की बात की जाए तो 150 वार्ड में कांग्रेस पार्टी ने 59 टिकट महिलाओं को दिए हैं, तो वहीं नगर निगम हेरिटेज में महिलाओं को दिए गए टिकट की संख्या 39 रही जो 33 प्रतिशत से ज्यादा है।
नगर निगम ग्रेटर
ग्रेटर नगर निगम में जिन 10 महिलाओं को रिजर्व सीटों के अलावा टिकट दिया गया है, उनमें वार्ड नंबर 28 से मंजू शर्मा, वार्ड नंबर 32 से नसरीन बानो, वार्ड नंबर 35 से निशा सिंह, वार्ड नंबर 56 से सीता रघु, वार्ड नंबर 70 से रिंकू अग्रवाल, वार्ड नंबर 84 से नीति जैन, वार्ड नंबर 93 से दिव्या सिंह, वार्ड नंबर 101 से मंजू लता मीणा, वार्ड नंबर 105 से आशा सिंगाड़िया और वार्ड नंबर 117 से सरस्वती मीणा शामिल हैं।
नगर निगम हेरिटेज
नगर निगम हेरिटेज से जिन 6 महिलाओं को रिजर्व सीटों के अलावा टिकट दिया गया है, उनमें वार्ड नंबर 7 से शबनम खानम, वार्ड नंबर 30 से जमीला बेगम, वार्ड नंबर 43 से मुनेश, वार्ड नंबर 51 से सुनीता सैनी और वार्ड नंबर 64 से नगरीन बानो शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें