शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

भाजपा को सता रहा बगावत का डर


 जयपुर। नगर निगम चुनाव के नामांकन का शुक्रवार को तीसरा दिन है, लेकिन BJP जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर से जुड़े वार्डों में अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान आज भी नहीं कर पाएगी. दरअसल, भाजपा प्रत्याशियों के नाम के एलान से इसलिए ही भी बच रही है कि कहीं बगावत ना शुरू हो जाए। यदि बगावत के लिए समय मिला तो चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ना तय है।


 माना जा रहा है कि बीजेपी शुक्रवार को और शनिवार को प्रत्याशियों के नामों के लिए तैयार हुए पैनल पर मंथन करेगी। उसके बाद जिन वार्डों में नाम दर्ज हो जाएंगे, उसकी सूचना मंडल अध्यक्ष और संबंधित उम्मीदवार को दे दी जाएगी, जिससे वह नामांकन दाखिल कर सके। हालांकि, प्रयास यही रहेगा कि अधिकतर नामों का एलान नामांकन के ठीक 1 दिन पहले हो। जिससे किसी भी प्रकार के विरोध से बचा जा सके।


कई मंडलों ने अब तक नहीं सौंपे पैनल


भाजपा के जयपुर शहर में आने वाले 33 मंडलों में से अधिकतर मंडल ऐसे हैं, जहां वार्डों के पैनल तैयार ही नहीं हुए है। अभी भी वहां से जुड़े पदाधिकारियों के बीच चिंतन और मनन का दौर चल रहा है। जबकि प्रदेश नेतृत्व में यह साफ कर दिया है कि जिन मंडलों में वार्डों से जुड़े प्रत्याशियों के पैनल तैयार कर लिए गए हैं, वे प्रदेश को अवगत करा दें। जिससे उस पर चिंतन और मंथन के बाद टिकट फाइनल किया जा सके। अब माना जा रहा है कि शनिवार को मंडल की ओर से पैनल पार्टी में दिए जाएंगे। उसके बाद नगर निगम स्तर पर बनाई गई समिति की बैठक में रखकर अंतिम रूप दिया जाएगा।  19 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें