जयपुर। नगर निगम चुनाव में भाजपा इस बार अपनी ही गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर पाई। भाजपा ने इन चुनाव के लिए पहले से तय किया था कि किसी को भी वार्ड बदलकर चुनाव नहीं लड़ाएंगे लेकिन वार्ड बदलकर भी चुनाव भी लड़वाए जा रहे हैं और सामान्य श्रेणी के वार्ड में आरक्षित प्रत्याशियों को भी उतारा गया। मतलब भाजपा ने सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के हक पर डाका डालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
सामान्य वार्डों पर भाजपा ने आरक्षित जाति के प्रत्याशियों को उतारा
जयपुर नगर निगम हेरिटेज हो या फिर नगर निगम ग्रेटर इनके सामान्य श्रेणी के वार्डों में से कई वार्ड ऐसे सामने आए हैं, जहां पर भाजपा ने आरक्षित जातियों से आने वाले प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। यह स्थिति तब है, जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मीडिया में यह दावा करते नहीं थकते थे कि भाजपा में ऐसी नौबत आएगी ही नहीं, क्योंकि हर वार्ड में टिकट मांगने वालों की संख्या लंबी चौड़ी है। इसलिए किसी भी आरक्षित या अनारक्षित वर्ग का हक नहीं मारा जाएगा.। बात करें जयपुर नगर निगम ग्रेटर की तो यहां वार्ड नंबर 12 से रश्मि सैनी, वार्ड नंबर 35 से महेश कुमार सिंधी, वार्ड नंबर 36 से शेर सिंह धाकड़, वार्ड नंबर 63 से पीयूष किराडू, वार्ड नंबर 67 से गणेश चौधरी, वार्ड नंबर 17 से सौम्या गुर्जर, वार्ड नंबर 90 से पवन गोठवाल, वार्ड नंबर 94 से गुड्डू कुमावत, वार्ड नंबर 96 से जगदीश नारायण जाट, वार्ड नंबर 96 से नोरत्ती यादव, वार्ड नंबर 133 में रमेश सैनी, वार्ड नंबर 148 से महेश सैनी और वार्ड नंबर 149 से हरप्रीत कौर को चुनाव मैदान में उतारा गया है। यह सभी प्रत्याशी आरक्षित वर्ग से आते हैं। जिन्हें बीजेपी ने सामान्य वालों से चुनाव मैदान में उतारा है।
इसी तरह नगर निगम हेरिटेज कि यदि बात की जाए तो यहां वार्ड नंबर 3 में पूर्ण चंद सैनी, वार्ड नंबर 4 में बरखा सैनी, वार्ड नंबर 19 में ललित रेनवाल, वार्ड नंबर 35 में मनोज रावत और वार्ड नंबर 55 में जितेंद्र कुमार लखवानी, वार्ड नंबर 65 में राम खिलाड़ी जंगम, वार्ड नंबर 1 में श्याम सुंदर सैनी, वार्ड नंबर 92 में रितु मोटियानी वार्ड नंबर 94 में घनश्याम चंचलानी को टिकट दिया गया है। यह सभी वार्ड सामान्य श्रेणी के हैं लेकिन प्रत्याशी अनारक्षित वर्ग से आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें