शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

मैं रबड स्टैंप अध्यक्ष नहीं हूं -गोविंद डोटासरा


जयपर। प्रदेश में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चुनाव सिंबल पर ही कराए जाएंगे। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपर में मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है और जनता कांग्रेस सरकार के कामकाज पर मुहर लगाएगी। इससे पहले ये चर्चा चल रही थी कि राज्य सरकार इन संस्थाओं के चुनाव सिंबल के आधार पर नहीं कराना चाहती है। इस बारे में मंत्रिपरिषद की बैठक में भी विचार हुआ था। अब यह तय हुआ हैं कि चुनाव सिंबल पर ही होंगे। डोटासरा ने जयपुर सहित 6 निगमों के चुनाव में कांग्रेस के बागियों को लेकर कहा कि कमेटी की सिफारिश के आधार पर बागियों पर कार्रवाई की जाएगी।


कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर निगम चुनाव 2020 तैयारी के साथ लड़ा जा रहा है लेकिन मौजूदा स्थित में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अभी तक अपनी कार्यकारिणी की घोषणा नहीं की। इस पर मीडिया ने सवाल पूछते हुये कहा कि गहलोत और पायलट की लड़ाई में कहीं आप रबर स्टैंप अध्यक्ष बनकर तो नहीं रह गये हो। इस पर डोटासरा ने जवाब देते हुये कहा कि मैं 1980 में एनएसयूआई में आया था। यूथ कांग्रेस, जिला कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी और आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और तीन बार विधायक रह चुका हूं।


डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता मेरे साथ ही नहीं बल्कि सबके साथ जुड़ा हुआ है।निवर्तमान कार्यकारिणी जो बनी हुई वह वर्तमान में निश्चित रूप से पूरी जीजान से कार्य कर रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव,गली,मोहल्ले और ढाणी में जाकर सरकार के कार्यों की उपलब्धि बता रही है तो वहीं उनकी समस्या का भी समाधान कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें