मंगलवार, 12 मई 2020

मुहाना मंडी में स्वास्थ्य पर राजनीति, गुट बनने से खुदरा कारोबारी और किसान परेशान


जयपुर।  मुहाना फल सब्जी टर्मिनल कोरोना संक्रमण के चलते बुधवार को भी बंद रहेगा।  मंडी परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा लेकिन इस बीच व्यापारिक संगठनों में आपसी राजनीति किसानों और खुदरा खरीददारों को मुश्किल में डाल रही है। 

मुहाना फल सब्जी टर्मिनल के एक धड़े ने बुधवार को बंद का आह्वान किया है, वहीं दूसरे व्यापारिक संगठन ने सब्जी कारोबार को चालू रहने की बात कही है।  हाल ही में मंडी प्रशासन ने कुछ कारोबारियों को अलग से सोशल डिस्टेंसिंग के चलते प्लेटफार्म आवंटित किया था, वह व्यापारी बुधवार को सब्जी बिक्री करेंगे।  जब कि सी ब्लॉक के सबसे बड़े सब्जी बिक्री प्लेटफार्म में कारोबार बंद रखा जाएगा।  

व्यापार मंडलों की आपसी खींचतान से मंडी में आने वाले किसान और खुदरा कारोबारी असमंजस में हैं कि बुधवार को मंडी आए या नहीं।  इन सबके बीच मंडी प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।  मंडी सचिव व्यापारिक संगठनों के आपसी मतभेद को खत्म करने में नाकाम रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें