मंगलवार, 7 जुलाई 2020

आईएम शक्ति से दूर होगा महिलाओं में रोजगार का संकट, मंत्री ने दिए निर्देश

जयपुर। कोरोना संकट के बाद राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने विभाग के अफसरों की पहली बैठक ली। बैठक में मंत्री ममता भूपेश का पूरा फोकस आईएम शक्ति को लेकर था। लॉकडाउन  के बाद रोजगार के संकट को देखते हुए मंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए कि, ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिले और ताकि उन्हें रोजगार के अवसर मिल सके।


इस दौरान मंत्री ममता भूपेश का कहना था कि, सरकार हर संभव कोराना काल में हर व्यक्ति तक राहत पहुंचा रही है। इसी कड़ी में महिला बाल विकास की येाजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। पिछले साल आईएम शक्ति योजना को शुरू किया गया था।

अब इस योजना को हर घर तक पहुचाने का समय आ गया है। लॉकडाउन के बाद सरकार की कोशिश रहेगी कि, विभाग की हर योजना को हर महिला तक पहुंचाए और रोजगार के अवसर को उपलब्ध करवाएं।


इस मौके पर मंत्री ममता भूपेश ने कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओं की तारीफ करते हुए कहा कि, लगातार हमारे विभाग की कार्यकर्ता हर संभव कोशिश कर रही है। मंत्री ने कहा कि, डॉक्टर्स के साथ-साथ कार्यकर्ता लगातार फील्ड में है। इसलिए उनका योगदान कभी नहीं भूला जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें