बुधवार, 15 जुलाई 2020

ओछी राजनीति करने पर उतर आए हैं गजेंद्र सिंह शेखावत: गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी  के नवनियुक्त अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर पलटवार करते हुए कहा कि, राज्य में उनकी पार्टी के मंसूबे पूरे नहीं हुए तो वह ओछी राजनीति पर उतर आए हैं।


डोटासरा को मंगलवार को सचिन पायलट  की जगह पार्टी का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लिखा, 'वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के इतिहास को अपमानित करने वाले गोविंद डोटासरा को कांग्रेस ने अपना अध्यक्ष बनाकर हर स्वाभिमानी राजस्थानी का तिरस्कार किया है!

पलटवार करते हुए डोटासरा ने बुधवार को ट्वीट किया, 'गजेंद्र जी, महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्य हम सब जानते और मानते हैं ,आपसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए डोटासरा ने कहा है, 'राजस्थान में आपकी पार्टी के मंसूबे कामयाब नहीं हुए तो ओछी राजनीति पर उतर आए हैं। खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो गई।


उल्लेखनीय है कि। डोटासरा कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों को लेकर बहुत मुखर नेता माने जाते हैं और बीजेपी कई बार स्कूली पाठ्यक्रम में बदलावों को लेकर उन पर निशाना साध चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें