शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

गहलोत खेमे का ऐलान- राज्यपाल से विधानसभा सत्र की मंजूरी मिलने तक देंगे धरना

गहलोत का शक्ति प्रदर्शन ,राजभवन के बाहर विधायकों की नारेबाजी
जयपुर। राजस्थान  के सियासी संकट के बीच हाईकोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद सीएम अशोक गहलोत  की अगुवाई में विधायक और समर्थक राजभवन पहुंचे। विधायक राज्यपाल से मिलकर जल्द विधानसभा-सत्र आहूत करने की मांग रखेंगे। इस दौरान राजभवन के बाहर कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। इधर, सचिन पायलट   ग्रुप का दावा है कि हमारे ऊपर केन्द्र को पार्टी बनाने का आरोप गलत है। ये आपत्ति महेश जोशी के वकील ने कोर्ट में दर्ज की थी कि ये संविधान में बदलाव का मामला है। यदि इसमें केन्द्र पार्टी नहीं है तो याचिका डिफेक्टिव है, इसलिए हमें केंद्र को पार्टी बनाना पड़ा बार-बार केंद्र और बीजेपी के साथ नाम जोड़कर हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। हमारा बीजेपी से कोई संबंध नहीं, हम कांग्रेस में हैं और रहेंगे।

बीजेपी ने सविंधान को बनाया 'सर्कस' 

वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी ने सविंधान को 'सर्कस' बना दिया है। प्रजातंत्र को 'द्रौपदी' व जनमत को 'बंधक'। भूलें मत, 'द्रौपदी के चीरहरण' करने वाले 'कौरवों' का जो हाल हुआ था, वही हाल 'कृष्ण रूपी' राजस्थान की जनता भाजपाई साज़िश का करेगी। अब होगा न्याय!

सीएम गहलोत का दावा: हमारे पास स्पष्ठ बहुमत

सीएम गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी राज्यपाल से फोन पर बात की है। उन्होंने कहा कि सोमवार से हम विधानसभा सत्र चाहते हैं। हरियाणा में मौजूद विधायकों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि किस तरह का दबाव उन पर पड़ रहा है? किस कारण से रोका गया?  हमारे पास स्पष्ठ बहुमत है। हमारे साथी बीजेपी की देखरेख में बंधक है, जोकि वहां से छूटना चाहते हैं। कईयों की आँखों में आंसू आ रहे हैं, वो वापस आना चाहते है।

सीएम ने कहा कि यह सब कुछ बीजेपी और उनके नेताओ का षड्यंत्र है। वो यहां भी अन्य प्रदेशों की तरह मनमानी चाहते हैं। कोरोना के दौरान शानदार मैनेजमेंट हमने किया, लेकिन इस दौर में निचले स्तर पर राजनीति हो रही। उन्होंने कहा कि राज्यपाल दबाव में न रहे, अंतरात्मा की आवाज पर फैसला लें नहीं तो जनता राजभवन को घेरेगी तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी।

कॉन्फ्रेंस के बाद फेयरमोंट होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हुई। जहां सीएम गहलोत जिंदाबाद के नारे लगे। बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार 5 साल चलेगी, इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक एकजुटता से मुकाबला करेंगे, बहुमत हमारे साथ है।

सीएम ने कल ही की थी राज्यपाल से मुलाकात

सीएम अशोक गहलोत ने कल ही राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर सोमवार से विधानसभा सत्र बुलाने पर चर्चा की थी। हालांकि राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने पर अभी तक फैसला नहीं किया है। ऐसे में अब गहलोत खेमे के विधायक राजभवन कूच करेंगे। विधायकों को होटल से बसों से राजभवन ले जाया जायेगा। इसके लिए बसें लगाई जा रही हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें