सोमवार, 13 जुलाई 2020

गहलोत सरकार का संकट अभी टला नहीं - पूनिया

जयपुर। राजस्‍थान में जारी सियासी घमासान  के बीच बीजेपी  ने अपने पर लगाए आरोपों को न सिर्फ खारिज किया है, बल्कि कांग्रेस  को करारा जवाब भी दिया है। बीजेपी ने इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस की घर की लड़ाई करार दिया है. साथ ही जल्द आगामी रणनीति तय करने की बात कही है। बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाये हुए है। पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने वाले पीसीसी चीफ एवं डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ जुड़ाव पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्र और राज्य की परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जा सकता है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि गहलोत सरकार का संकट अभी टला नहीं है। बकौल पूनिया, कांग्रेस अपना घर संभाल नहीं पाई और बीजेपी को मोहरा बना रही है। आपसी फूट को बीजेपी का नाम दिया जा रहा है। पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में कलह नहीं होती तो यह नौबत नहीं आती। इनकम टैक्स की कार्रवाई पर सतीश पूनिया ने कहा कि यह केंद्र की स्वतंत्र एजेंसियों की नियमित कार्रवाई है।

गहलोत सरकार इतना डर क्यों रही है?

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार की बाड़ाबंदी पर सवाल उठाए। राठौड़ ने कहा कि जब 102 से लेकर 110 विधायकों के दावे किए जा रहे थे तो फिर गहलोत सरकार इतना डर क्यों रही है। उन्होंने पुलिस के संरक्षण में की गई बाड़ाबंदी पर निशाना साधा और कहा कि राज्यसभा चुनाव में वोट लेने वालों की यह दशा हो गई है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस का आंतरिक कलह बताया, जबकि एसओजी के नोटिस को विधायकों में भय का माहौल बनाने का प्रयास करार दिया। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस में राजनीतिक कौशल की कमी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें