निर्वाचन विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग से जुड़े कामकाज एक ही जगह हो सके। लोग कन्फ्यूज न रहें इसके लिए सारी कवायद की जा रही है।

जयपुर। सचिवालय से चलने वाला राज्य निर्वाचन विभाग अब जल्द खुद के भवन में शिफ्ट होगा। राज्य निर्वाचन विभाग का नया पता 4/c/8 इंदिरा गांधी नगर जगतपुरा होगा। निर्वाचन विभाग के ऑफिस के लिए सरकार ने 3368 वर्ग मीटर जमीन निशुल्क आवंटित कर दी है। जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है।
सीईओ प्रवीण गुप्ता ने बताया कि, निर्माण कार्य के लिए एक- दो दिन में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। वहीं, बजट के लिए ईसीआई को लिखा जाएगा। बजट मिलते ही यहां जल्द कामकाज शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही यहां स्वीप नेशनल सेंटर भी बनेगा, जहां से देशभर में स्वीप गतिविधियां संचालित होंगी।
इसके साथ ही, राज्य निर्वाचन आयोग को भी यहां एक फ्लोर पर जगह दी जा सकती है। निर्वाचन विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग से जुड़े कामकाज एक ही जगह हो सके। लोग कन्फ्यूज न रहें इसके लिए सारी कवायद की जा रही है।
विधानसभा, सांसद , राज्यसभा चुनाव का काम राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से होता है। इसके साथ ही निकाय और पंचायतीराज चुनाव का काम राज्य निर्वाचन आयोग करवाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें