जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच अब हाईकोर्ट ने सचिन पायल खेमे को 24 जुलाई तक का समय दिया है। इस दौरान कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को कोई भी कार्यवाही करने से रोका है। अब हाईकोर्ट 24 जुलाई को सचिन पायलट और 18 विधायकों द्वारा याचिकाकर्ता की अयोग्यता नोटिस के खिलाफ याचिका पर आदेश दे सकता है। वहीं हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्पीकर सीपी जोशी अब विधायकों पर शुक्रवार तक कोई कार्यवाही नहीं करेंगे।
सीएम गहलोत के सख्त तेवर
राजस्थान में चल रहा सत्ता का संग्राम अभी भी जारी है। सचिन पायलट और बागी विधायकों पर सीएम गहलोत के तल्ख तेवर अभी भी बरकरार हैं। विधायक दल की बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने बैठक में कहा, सरकार कोविड से लड़ाई लड़ रही, दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे नेता और कुछ विधायक भाजपा के साथ मिलकर सरकार गिराने का षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी से गद्दारी करने वाले लोग जनता के बीच जाकर मुंह नहीं दिखा पाएंगे। सत्य ही ईश्वर है, ईश्वर ही सत्य है, सत्य हमारे साथ है, इसलिए हर हाल में जीत हमारी ही होगी। सरकार पूरे 5 साल तक जनता की सेवा करेगी। सीपीएम भी हर हाल में कांग्रेस का ही समर्थन करेगी। इधर, हाईकोर्ट से पायलट खेमे को राहत मिल गई है। राजस्थान हाईकोर्ट ने 24 जुलाई तक स्पीकर को कार्रवाई से रोक दिया है।
सीएम गहलोत का बड़ा दावा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर किसी प्रकार का संकट नहीं है. राज्य सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने यह बात कही. कांग्रेस विधायक दल की यह बैठक जयपुर दिल्ली मार्ग पर उसी होटल में हुई जहां विधायक पिछले कुछ दिनों से रुके हुए हैं. पार्टी प्रवक्ता के अनुसार गहलोत ने बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पांच साल चलेगी. सीएम गहलोत ने कहा, 'सत्य की विजय होगी, सत्य ही ईश्वर है, ईश्वर ही सत्य है और सत्य हमारे हमारे साथ है.'

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें