शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

कुंजी लाल मीणा ने संभाला प्रमुख शासन सचिव सहकारिता का पदभार

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता कुंजी लाल मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी की नई चुनौतियों के साथ सहकारिता को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सहकारिता का ढांचे से लगभग राज्य का हर परिवार जुड़ा हुआ है। ऐसे में राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए।

प्रमुख शासन सचिव सहकारिता का पदभार ग्रहण करने के बाद सहकार भवन में विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं तत्परता के साथ कार्य कर विभागीय योजनाओं की सफल क्रियान्वित करें। उन्होंने विभाग की प्रमुख योजनाओं एवं विभागीय ढांचे की जानकारी ली।


रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानन्द अग्रवाल ने कहा कि सहकारिता की अपनी एक विशेष साख है, जिसे अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली से बनाए रखें एवं किसानो से जुड़े इस विभाग का लाभ उन तक आसनी से पहुंचे यह सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में प्रबंध निदेशक राजफैड सुषमा अरोड़ा, प्रबंध निदेशक तिलम संघ  राधेश्याम मीणा, प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक परशुराम मीणा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय),जी.एल. स्वामी, निदेशक राईसेम विजय शर्मा, चुनाव प्राधिकारी  राजीव लोचन शर्मा, एमओआईसीडीपी विद्याधर गोदारा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें