जयपुर । गहलोत सरकार के 23 मंत्रियों को विभाग आवंटित के बाद 9 मंत्रियों को आवास आवंटित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही जीएडी ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट के लिए भी आवास मुहैया करा दिया है।
इन मंत्रियों को मिला बंगला-
1- डिप्टी सीएम को सचिन पायलट को 11 सिविल लाइंस ।
2- यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को 4 अस्पताल रॉड आवण्टित ।
3- हरीश चौधरी को 80 सिविल लाइन्स ।
4- मास्टर भंवरलाल 382 सिविल लाइंस ।
5- प्रमोद जैन बी 5 गांधी नगर ।
6- उदयलाल आंजना 47 सिविल लाइंस ।
7- प्रताप सिंह 48 सिविल लाइंस ।
8- रघु शर्मा 18 सिविल लाइंस ।
9- शाले मोहम्मद को 380 सिविल लाइंस आवंटित ।
गौरतलब है कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा की अध्यक्षता में यह समिति बनी थी। जिसने मंत्रियों से प्रस्ताव लेकर सिफारिश की थी। उधर महेन्द्रजीत सिंह मालवीया को गांधीनगर में पहले ही आवास आवंटित किया जा चुका है। यह आवास पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के नाम आवंटित है जिन्हें आवास खाली करने का नोटिस दे दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें