गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

संयोग की बात है जिस दिन एनडी तिवारी ने जन्‍म लिया उसी दिन उन्‍होंने आखिरी सांस भी ली

 उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री एन डी तिवारी का गुरुवार को दिल्‍ली के साकेत स्थित मैक्‍स अस्‍पताल में निधन हो गया. एनडी तिवारी 93 साल के थे और कई दिनों से उनका स्‍वास्‍थ्‍य खराब चल रहा था. पूर्व राजनेता को पिछले साल 20 सितंबर को मस्तिष्काघात के बाद साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. संयोग की बात है कि जिस दिन एनडी तिवारी ने जन्‍म लिया उसी
दिन उन्‍होंने आखिरी सांस भी ली. पूर्व दिग्‍गज कांग्रेसी नेता का जन्‍म 18 अक्‍टूबर 1925 को हुआ था.

एनडी तिवारी तीन बार (1976-77, 1984-85 और 1988-89) उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे. वहीं 2000 से 2007 तक उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री रहे. इसके अलावा 1986-87 में राजीव गांधी कैबिनेट में विदेश मंत्री भी रहे. एनडी तिवारी 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्‍यपाल भी रहे. वो एक मात्र भारतीय हैं जो दो राज्य के मुख्‍यमंत्री रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें