गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

शासन सचिवालय में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित अजमेर यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 6 अक्टूबर को प्रस्तावित अजमेर यात्रा की व्यापक तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता की अध्यक्षता में यहां शासन सचिवालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से तैयारियोें की जानकारी लेते हुए उन्हे आपसी समन्वय से सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल, शौचालय व्यवस्था, बिजली, कानून व्यवस्था, आधारभूत सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

बैठक में अजमेर जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि समारोह स्थल कायड़ में पार्किंग की बेहत्तर व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सभास्थल पर चिकित्सकों की टीम, फूड टेस्टिंग यूनिट, चल शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, जीवन सुरक्षा उपकरण इत्यादि की भी व्यवस्था की जा रही है।

बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, शैलेन्द्र अग्रवाल, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के गोयल, जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक ओ.पी. गल्होत्रा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त रवि जैन, जयपुर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन, पुलिस कमीश्नर संजय अग्रवाल सहित पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें