सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

राजस्थान की जनता केजरीवाल को देगी करारा जवाब : डॉ. अरुण चतुर्वेदी

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जयपुर की सभा में किसानों के विषय में जिस प्रकार की शब्दावली का उपयोग किया है, वह घोर निंदनीय है। राजस्थान की जनता केजरीवाल को किसानों के संबंध में की गई अभद्र भाषा के उपयोग का करारा जवाब देगी। 

डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के कल्याण के लिए सदैव ही तत्पर रही है। केजरीवाल जयपुर में आकर किसानों का कर्ज माफ करने का मांग करते हैं। उन्हें जानकारी ही नहीं है कि भाजपा सरकार ने 28 लाख किसानों के 50 हजार रुपए तक के ऋण माफ किए हैं। भाजपा सरकार ने किसानों की सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की राशि को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है। साथ ही पिछले 5 वर्ष में 2 लाख 18 हजार कृषि कनेक्शन दिए जा चुके हैं। ‘स्वस्थ धरा-खेत हरा’ के विजन के साथ श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे से शुरू हुई सॉयल हेल्थ कार्ड योजना से भी किसानों को लाभान्वित करने के प्रयास किए गए हैं। देश की पहली जैतून रिफाइनरी की स्थापना बीकानेर जिले में की गई। इस प्रकार किसानों के उत्थान के लिए भाजपा संकल्पित है।

डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल अपने आंदोलन के समय के साथियों के साथ विश्वासघात कर चुके हैं वे बीमा के नाम पर धोखा देने की बात कर रहे हैं। केजरीवाल को जानकारी नहीं है कि राजस्थान में वर्ष 2013-14 में प्रति किसान औसत बीमा क्लेम राशि 49,384/- रुपए थी, वह वर्तमान में लगभग 9 गुना बढ़कर 4,42,445/- रुपए हो गई है। भाजपा सरकार ने फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाकर प्रदेश के किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल की विश्वसनीयता दिल्ली में समाप्त हो चुकी है। वे दिल्ली को तो ठीक से संभाल नहीं पा रहे और राजस्थान के किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ करने की बात कर रहे हैं। राजस्थान की जनता बहुत समझदार है और दिल्ली में चढ़ी काठ की हांडी की खुमारी दिल्ली की जनता ने महानगर पालिका चुनाव में उतार दी थी। केजरीवाल को स्पष्ट रूप से समझ लेना चाहिए कि राजस्थान की जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है।

डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि बदली है दिल्ली का नारा देने वाले अरविंद केजरीवाल शायद यह नहीं जानते हैं कि उनके दल के साथी सार्वजनिक रूप से केजरीवाल के बदल जाने की बात कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें