मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

भाजपा प्रदेश के चुनावी मीडिया सेंटर के उदघाटन के मौके पर जयपुर महापौर ने करवाया आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन

चुनाव आचार संहिता का  लाहोटी ने करवाया खुलेआम उल्लंघन

जिला चुनाव अधिकारी के अशोक लाहोटी के वाहन पर जीपीएस लगाये जाने से खफा जयपुर महापौर अब निर्वाचन विभाग को सत्ता का पावर दिखाते हुए खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उतर आये है और उन्होंने पार्टी के प्रदेश के चुनावी मीडिया सेंटर के उदघाटन के मौके पर इसका नजारा भी पेश किया जब फायर ब्रिगेड की गाडियों से पानी का छिड़काव चुनावी मीडिया सेन्टर के प्रांगण में करवाया

जयपुर ।  भाजपा प्रदेश के चुनावी मीडिया सेंटर के उदघाटन के मौके पर प्रकाश जावडेकर ने टिकट वितरण के मामले में प्रेसवार्ता में कहा कि राजस्थान मेें हम किसी को सीट नहीं बदलने देंगे, सब अपनी जगह से ही चुनाव लडेंगे, बदलेगा तो प्रत्याशी ही बदलेगा। उन्होने यह स्वीकार किया कि टिकट बदले जाएंगे, लेकिन पत्रकारों द्वारा बार बार पूछने पर भी यह जवाब नहीं दिया कि पार्टी कितने टिकट बदलने जा रही है। नेता पुत्रोें को टिकट दिए जाने और टिकट के लिए उम्र सीमा तय किए जाने के मामले में उन्होने कहा कि जो जीतने की क्षमता रखेगा उसे टिकट दिया जाएगा। जावडेकर ने कहा कि हम कांग्रेस को चुनौती देना चाहते है। 

मंच संचालक महापौर अशोक लाहोटी द्वारा पत्रकारों को जावडेकर से सवाल पूछने से रोका

अजीबोगरीब वाकया इस दौरान यह हुआ कि अपने नंबर बढवाने के चक्कर में महापौर अशोक लाहोटी द्वारा पत्रकारों को जावडेकर से सवाल पूछने से रोका गया और सिर्फ उन्हीं पत्रकारों को जिन्होंने महापौर अशोक लाहोटी को अपना महापौर का कार्य कुशलतापूर्वक नहीं करने के लिये अपने अखबार में खिंचाई की थी व पर्दाफाश किया था कि महापौर अपना कार्य करने में रह रहे हैं असफल। लाहोटी ने उन मीडिया हाउस के प्रतिनिधियों को तो मौका दिया जिन्होंने लाहोटी के कार्य के चारण—भाटों की तरह अपने अखबार या चैनल में गीत गाये थे, लेकिन उस खबरनवीस को सवाल नहीं पूछने दिया जिसने अशोक लाहोटी की कार्य के प्रति लापरवाही की  सच्चाई से जनता को रूबरू कराया था। मजे की बात यह रही कि अशोक लाहोटी उस समय बगलें झांकते नजर आये जब उसी सवाल को लेकर जावडेकर ने उस खबरनवीस के सवाल की तारीफ की ।

चुनाव आचार संहिता का लाहोटी ने करवाया खुलेआम उल्लंघन
जिला चुनाव अधिकारी के अशोक लाहोटी के वाहन पर जीपीएस लगाये जाने से खफा जयपुर महापौर अब निर्वाचन विभाग को सत्ता का पावर दिखाते हुए खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उतर आये है और उन्होंने पार्टी के प्रदेश के चुनावी मीडिया सेंटर के उदघाटन के मौके पर इसका नजारा भी पेश किया जब फायर ब्रिगेड की गाडियों से पानी का छिड़काव चुनावी मीडिया सेन्टर के प्रांगण में करवाया, और जब इसका फोटो लेने की कोशिश की गई तो फोटोग्राफर को फोटो नहीं लेने दी और कहा कि आपके लिखने से क्या होता है इसको कैसे साबित करोगे। 

मीडिया निष्पक्ष कार्य करती है -मदनलाल सैनी

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि आज के दौर में मीडिया का होना बेहद जरूरी है।  मीडिया के कार्य की सराहना करते हुए उन्होने कहा कि मीडिया निष्पक्ष कार्य करती है और चुनाव के दौरान उनकी भूमिका अहम होती है।
इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी के.के. शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख आनन्द शर्मा व प्रदेश चुनाव समिति संयोजक एवं सदस्यों सहित पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1 टिप्पणी: