निर्वाचन विभाग स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रतिबद्ध ।
वीवीपेट मशीन का उपयोग विश्वसनीय व सुरक्षित ।
जयपुर । मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओटीएस) के भगवत सिंह मेहता स्मृति सभागार में मंगलवार को राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से मीडिया के प्रतिनिधियों के लिये आयोजित चुनाव संबंधी प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में मीडिया अपनी सक्रिय भूमिका निभाए तथा कहीं भी आचार संहिता के उल्लंघन की खबर मिले तो उसे निर्वाचन विभाग के ध्यान में लाएं, ऎसे समाचारों की जांच कर दोषियों के खिलाफ पुख्ता कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया से लेकर चुनाव संपन्न होने तक निर्वाचन विभाग हर स्थिति की मॉनिटरिंग करता रहेगा। हम स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने मीडिया से अपील की कि विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने में सहयोग करें। विभागीय अधिकारी भी मीडिया को हर सम्भव सहयोग प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के जरिये निर्वाचन विभाग मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा हैं। इसके तहत मतदाताओं को मताधिकार का महत्व भी बताया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। इसके लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (कलक्टर) एवं अन्य सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग एवं समन्वय से विधानसभा चुनाव पूर्ण निष्पक्षता के साथ सम्पन्न करवाये जायेंगे। अंत में उन्होंने मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब भी दिये और वीवीपेट मशीन का उपयोग किस तरह विश्वसनीय व सुरक्षित है इसका डेमो भी प्रदर्शित कराया ।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने कहा कि प्रदेश में पहली बार सभी 51 हजार 796 मतदान केंद्रों पर वीवीपेट मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। हमारा प्रयास रहेगा कि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित नहीं रहें। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करवाने के लिए वांछित सुविधाएं दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के दिव्यांगजनों को चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर लाने और मतदान के बाद उन्हें वापस निवास पर छोड़ने की व्यवस्था करने के निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गये हैं। विभाग हर वह संभव कोशिश करेगा कि दिव्यांगजन शत-प्रतिशत अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके।
इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के विशेषाधिकारी हरिशंकर गोयल ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विज्ञापन प्रमाणिकरण, ईवीएम, वीवीपेट, राजनैतिक विज्ञापनों का अधिप्रमाणन, पेड न्यूज, तथा इसके निर्धारण की प्रक्रिया, पेड न्यूज की लागत की गणना, एक्जिट पोल, धारा 127 ए के तहत प्रकाशक एवं प्रिन्टर की विरूद्ध की जाने वाले कार्यवाही, पैम्फलेट, पोस्टर तथा अन्य दस्तावेजों के मुद्रण सहित सोशल मीडिया, मतदान तथा मतगणना केंद्रों पर मीडिया के प्रवेश हेतु वैधानिक प्रावधानों की जानकारी दी।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें