जयपुर। निर्वाचन विभाग की ओर से प्रदेश भर की नगरपालिकाओं, नगर परिषदों और नगर निगमों के तहत चलने वाले स्वच्छता वाहनों के हूपर्स पर अब मतदाता जागरूकता संबंधी आॅडियो जिंगल भी जल्दी ही गूजेंगे। स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के साथ सहभागिता करते हुए प्रदेश में मतदाता जागरूकता के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत सभी शहरी निकायों द्वारा स्वच्छता वाहनों का संचालन किया जा रहा हैं। इन वाहनों से स्वच्छता का संदेश गीतों के माध्यम से आमजन तक पहुंच रहा है। इस व्यवस्था का उपयोग अब निर्वाचन विभाग की ओर से विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मताधिकार के प्रति और अधिक जागरूक बनाने के लिए भी किया जाएगा। निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार जिंगल-‘चुनाव समय है’ अब इन स्वच्छता वाहनों के द्वारा आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस कार्य के लिए निदेशक, स्वायत्त शासन को विभाग की ओर से पत्र प्रेषित कर स्वच्छता वाहन से चुनाव समय जिंगल भी प्रसारित करने के लिए भिजवाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें