रविवार, 14 अक्टूबर 2018

जयपुर पुलिस ने भी किया इलेक्शन सेल का गठन

जयपुर। विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही जयपुर पुलिस ने भी इलेक्शन सेल का गठन किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट परिसर में इलेक्शन सेल का संचालन किया जा रहा है और एक इस्पेक्टर के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की टीम इलेक्शन सेल में कार्यरत है। चुनाव आयोग द्वारा किए जाने वाले तमाम कार्यक्रम में सुरक्षा का जिम्मा और साथ ही चुनाव आयोग द्वारा मांगे जाने वाली जानकारी भी इलेक्शन सेल के द्वारा उन्हें उपलब्ध करवाई जाएगी।

 इसके साथ ही इलेक्शन से पहले हथियार जमा करने की कार्रवाई भी इलेक्शन सेल के द्वारा पूरी की जाएगी। इलेक्शन सेल जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में चुनाव से संबंधित होने वाले कार्यक्रमों पर भी अपनी निगरानी रखेगा और उसके साथ ही चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना भी चारों जिलों में करवाने के लिए प्रयत्नरत रहेगा। इसके साथ ही चुनाव आयोग यदि किसी तरह की कोई जानकारी जयपुर के संबंध में मांगेगा तो वह जानकारी भी इलेक्शन सेल के माध्यम से ही उन्हें उपलब्ध करवाई जाएगी।

 जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में इलेक्शन सेल के गठन के पीछे का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना रहेगा। इलेक्शन सेल चारों जिलों में चुनाव के दौरान विशेष मॉनिटरिंग करेगा और इसके साथ ही चुनाव में अवस्था उत्पन्न करने वाले संदिग्ध लोगों पर भी अपनी पैनी निगाहें बनाए रखेगा। चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरह की अवस्था फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ इलेक्शन सेल द्वारा कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इलेक्शन सेल चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं से लेकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेगा और रिपोर्ट बनाकर चुनाव आयोग को भी पेश करेगी, जिससे बिना अड़चन के चुनाव संपन्न हो सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें