मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

मैं सिविल लाइन्स से ही विधानसभा चुनाव लडूंगा - अरुण चतुर्वेदी

  अधिकतर मंत्रियों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में  सीट बदलने की अटकलों पर लगाया विराम


जयपुर। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया से रूबरू हुए सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने अधिकतर मंत्रियों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बदलने की अटकलों पर विराम लगा दिया है एवं साफ तौर पर कहा है कि सीट बदलने वाले मंत्रियों में कम से कम मैं तो नहीं हूं। उन्होंने कहा यदि पार्टी उन्हें सिविल लाइंस क्षेत्र से टिकट देगी तो वह सिविल लाइन्स से ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 

चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता और नेता को चुनाव को लेकर अपने मन की बात कहने का पूरा अधिकार है और दावेदारी करने का भी, लेकिन टिकट का फैसला पार्टी ही करती है। 

गौरतलब है कि भाजपा सुप्रीमो अमित शाह के निर्देश पर प्रदेश भाजपा के तमाम जिला अध्यक्षों को यह कह दिया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें पद पर रहते हुए टिकट नहीं मिलेगा। यह निर्देश केवल भाजपा के जिला अध्यक्षों के लिए ही नहीं है बल्कि इस निर्देश के जरिए इशारा उन तमाम संगठन के पदाधिकारियों पर भी है जो प्रत्यक्ष रूप से संगठन के किसी ना किसी पद पर आसीन हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें