रविवार, 7 अक्टूबर 2018

बोहरा ने खाचरियावास को कहा- भाजपा में आ जाइए

जयपुर. पिंकसिटी प्रेस क्लब में बैडमिंटन लीग के पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास भाग लेने पहुंचे. इस दौरान इशारों ही इशारों में दोनों नेताओं ने जमकर चुटकी ली.

कार्यक्रम में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि सुबह का भूला शाम को वापिस लौट आए तो उसे  भूला नहीं कहते है. ऐसा कहते हुए सांसद बोहरा ने प्रताप सिंह को दुबारा भाजपा में शामिल होने का आंखों ही आंखों में इशारा किया.

पढ़ेंः वसुंधरा के आवास पर भाजपा चुनाव प्रबंधन की अहम बैठक, जावड़ेकर, शेखावत समेत आला नेता जुटे

बोहरा ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं और मजबूत कार्यकर्ता रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप और मैं मिलकर भाजपा को और ऊचाईयों तक लेकर जाएंगे. बोहरा यहीं नहीं रुके उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आप जिस पद पर कहेंगे आपको बैठाया जाएगा.


इस पर जब कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता प्रताप सिंह खाचरियावास से बोहरा के न्योते पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने साफ किया कि यह सब फालतू की बात है. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का जिलाध्यक्ष हूं, विधायक रहा हूं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य हूं, भाजपा में जाने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें