शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018

मोदी से अपने मन की बात करेंगे राजस्थान के जनसंपर्ककर्मी

जयपुर। पब्लिक रिलेशन्स एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) ने शुक्रवार को निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लम्बित वाजिब मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि शनिवार को मोदी एक दिवसीय दौरे पर अजमेर आ रहे हैं।

प्रसार के आह्वान पर जनसम्पर्क विभाग में पूरे राजस्थान के जनसंपर्क अधिकारी एवं कर्मी शुक्रवार को दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के मुख्यालय सहित जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा और राज्य सरकार का प्रचार तंत्र ठप रहा।

 प्रसार अध्यक्ष सीताराम मीणा ने बताया कि जनसंपर्ककर्मियों की काफी समय से लम्बित वाजिब मांगों पर सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने से जनसम्पर्क अधिकारियों एवं फोटाग्राफर्स में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि जनसम्पर्क सेवा के अधिकारियों एवं फोटाग्राफर्स के सामूहिक अवकाश के चलते सरकार का प्रचार तंत्र फेल हो चुका है। सरकार के आला अधिकारी खुद प्रचार करने को मजबूर हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि सामूहिक अवकाश के दूसरे दिन जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालयों से जनसम्पर्क अधिकारियों ने जयपुर पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में सामूहिक बैठक की और आगे की कार्ययोजना बनाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें