रविवार, 28 अक्टूबर 2018

लेट्स वोट जयपुर मैराथन का आयोजन

जयपुर । मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए लेट्स वोट जयपुर मैराथन का आयोजन हुआ। रामनिवास बाग में मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए लेट्स वोट जयपुर मैराथन को हरी झंडी दिखाई। 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में मतदान के दिन मतदाता 7 दिसंबर को जरूर मतदान करेंगे। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ जोगाराम, जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन, उद्योग आयुक्त डॉ. समित शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह मैराथन दो श्रेणियों में आयोजित हुई।

दस किमी की दौड़ में प्रतिभागियों ने रामनिवास बाग के दक्षिणी द्वार से एमएनआईटी से यू-टर्न लेकर रामनिवाग तक दौड़ पूरी की। वहीं 5 किमी वाली दौड़ में गांधी सर्किल से यू-टर्न लेकर अपनी दौड़ पूरी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें