मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018

कांग्रेस का राजस्थान में वोट के साथ मिशन 300 करोड़ का हुआ आगाज

जयपुर ।  चुनावी रण में जारी सियासी घमासान के बीच भाजप को मात देने के लिए कांग्रेस ने आज से लोकसंपर्क अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के जरिए पार्टी वोट के लिए तो अपील करेगी ही . साथ ही अपने मिशन 300 करोड़ के टार्गेट को भी पूरा करेगी.

चुनाव लड़ने के लिए चंदा एकत्रित कर रही कांग्रेस ने इस अभियान को आज से गति दी है. इस अभियान के दौरान पार्टी पदाधिकारी लोगों से मिलते हुए पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. साथ ही वे पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए राशि भी एकत्रित करेगी. दरअसल जब से अशोक गहलोत एआईसीसी के इंचार्ज जनरल सैक्रेटरी बने हैं. उसके बाद से वो लगातार कहते रहें है कि कांग्रेस की वित्तीय स्थिति सही नहीं है. इस बार एआईसीसी कांग्रेस उम्मीदवारों की धन से ज्यादा मदद नही कर सकेगी. सूत्रों का कहना है कि खराब वित्तीय स्थिती से निकलने के लिए अशोक गहलोत ने ही ये मास्टर स्ट्रोक लगाया है. 

पार्टी जानकारों का कहना है कि इस अभियान के जरिए पार्टी का ना केवल जनाधार बढ़ेगा, बल्कि वित्तीय स्थिति भी काफी हद तक सुधर जाएगी. प्रदेश की बात करें तो फंड एकत्रित करने के लिए पार्टी ने जो योजना बनाई है उससे करीब 284 करोड़ रुपए एकत्रित किए जाएंगे. दरअसल प्रदेश में कुल 51796 बूथ हैं. पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर 5 बुकलेट देने की योजना बनाई है. इसके हिसाब से प्रदेशभर में  2 लाख 58 हजार 980 बुकलेट दी जाएगी. प्रत्येक बुकलेट में 100 ,500 ओर 2000 रूपये की रसीदे होंगी. हर  बुकलेट के जरिए पार्टी 11 हजार रुपए एकत्रित करेगी. यानी कि प्रत्येक बूथ से 5 बुकलेट के जरिए 55 हजार रुपए एकत्रित किए जाएंगे. इस हिसाब से  प्रदेशभर के 51796 बूथों को अगर 11 हजार रुपए से मल्टीप्लाई करें तो ये आंकड़ा 2 अरब 84 करोड़ रुपए होता है.

एकत्रित फंड से 50 फीसदी राशि एआईसीसी भेजेंगे
कांग्रेस के तय योजना के मुताबिक जितना भी पैसा एकत्रित होगा, उसमें से 50 प्रतिशत एआईसीसी के अकाउंट में जाएगा. वहीं 50 प्रतिशत हिस्सा पीसीसी के खाते में जाएगा. इसमें से 25 प्रतिशत पीसीसी अपने खाते में रखेगी तो वही 15 प्रतिशत जिला कांग्रेस कमेटी के खाते में जाएगा. शेष 10 प्रतिशत हिस्सा ब्लॉक कांग्रेस के खाते में जाएगा. एआईसीसी की ओर से तमाम जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को खाता खोलने के निर्देश जारी किए हैं. इतना ही नही कांग्रेस ने तय किया है कि किसी से भी 2000 रूपये से ज्यादा की सहयोग राशी नही ली जाएगी. 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें