सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

सावधान!राजस्थान में दस्तक देने वाला है तितली तूफान

जयपुर। ओडिशा और आंध्रप्रदेश में तबाही मचाने के साथ ही तितली तूफान जल्द ही राजस्थान में दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान जोधपुर के रास्ते प्रदेश में प्रवेश करेगा. जिसका सीधा असर पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान पर पड़ेगा. वहीं 'तितली' की वजह से बीते दो दिन से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तितली तूफान का प्रदेश में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. इससे प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है. वहीं मौसम में बदलाव अभी से देखा जा सकता है. सुबह और शाम के तापमान में आई गिरावट से ठंडक महसूस की जा सकती है. दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री का अंतर देखा जा रहा है. 


तूफान के दौरान रहें सतर्क
ओडिशा, कोलकाता, अंडमान निकोबार, लक्ष्यद्वीप, तमिलनाडु, चेन्नई और आंध्रप्रदेश में 'तितली' का भयावह असर दिखाई दे रहा है. तूफान को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने नागरिकों से सावधान रहने को कहा है. एक सूची जारी की है. जिसमें बताया कि तूफान के दौरान नागरिकों को क्या करें और क्या नहीं. तूफान के दौरान नागरिकों से सतर्क रहने को कहा गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें