भाजपा को लाभार्थी वोटबैंक और किसानों से उम्मीद
जयपुर । राजस्थान में शनिवार को आचार संहिता लगते ही चुनावी सर्वे में एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने कांग्रेस की जीत का अनुमान बता दिया है। राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को नतीजे आयेंगे। एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को सिर्फ 56 सीटें दी गई है, जबकि कांग्रेस पार्टी को 142 सीटें दी गई है वहीं अन्य को दो सीटें दी गई है। इसके अलावा सर्वे में सीएम के तौर पर सचिन पायलट को 36 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। वहीं वसुंधरा राजे को 27 फीसदी, और अशोक गहलोत को 24 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। यह सर्वे सितंबर में हुआ है। इस दौरान राजस्थान में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 200 सीटों पर 7797 लोगों की राय ली गई।
लाभार्थी जनता और किसानों से वोट की उम्मीद
वहीं सत्तारूढ़ वसुंधरा सरकार को उम्मीद है कि कर्जमाफी योजना, बिजली के पैकेज से किसान समुदाय के वोटों का लाभ भाजपा को मिलेगा। साथ ही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे पेंशन योजना, भामाशाह मोबाइल फोन योजना, भामाशाह कार्ड, समेत कई योजनाओं से लाभार्थी जनता का भाजपा पार्टी को साथ जरूर मिलेगा। भाजपा नेताओं का कहना है कि भले ही नाराज सरकारी कर्मचारी और रोडवेज के कर्मचारी भाजपा का साथ नही देंगे, लेकिन जनता का साथ जरूर मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें