सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जोगाराम ने दिया अनुमानित चुनावी बजट 200 करोड का लेखा जोखा

 डाॅ. जोगाराम ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार पोलिंग पार्टी पर 70 करोड रूपये, वाहन किराया पर 80 करोड रूपये, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर 3 करोड रूपये, टैंट, पानी बिजली पर 10 करोड रूपये, कम्प्यूटर स्टेशनरी पर 2 करोड रूपये, प्रचार प्रसार पर 15  करोड रूपये, मतदान सामग्री  पर 2 करोड रूपये, अन्य मदों पर 18 करोड रूपये खर्च होने की संभावना है।

जयपुर । प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जोगाराम ने कहा कि महंगाई का असर राज्य के विधानसभा चुनाव पर भी पड़ रहा है,   निर्वाचन विभाग के नवाचारों की वजह से चुनावी बजट और भी बढ़ने की संभावना है। इस बार निर्वाचन विभाग ने 200 करोड के बजट का आकलन रखा है, पिछली बार 143 करोड़ था ।
डाॅ. जोगाराम ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार पोलिंग पार्टी पर 70 करोड रूपये, वाहन किराया पर 80 करोड रूपये, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर 3 करोड रूपये, टैंट, पानी बिजली पर 10 करोड रूपये, कम्प्यूटर स्टेशनरी पर 2 करोड रूपये, प्रचार प्रसार पर 15  करोड रूपये, मतदान सामग्री  पर 2 करोड रूपये, अन्य मदों पर 18 करोड रूपये खर्च होने की संभावना है।

किस-किसमें खपेगा बजट
 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट 64000, ईवीएम की बैलट यूनिट  76700, वीवीपेट 66466, ईवीएम अलकालाइन बैट्री 67000, पेपर रोल 80000, पावर पैक ऑफ ई‌वीएम बैट्री 80000, न मिटने वाली स्याही 10 सीसी की 1,27,440 शीशी, एरो क्रॉस मार्क रबर स्टांप 60000, ग्रीन पेपर सील 260000,  पिंक पेपर सील कंट्रोल यूनिट के लिए 190000, बैलट यूनिट के लिए 2.30 लाख, आउटर पेपर स्ट्रीप सील 2 लाख, डमी आउटर पेपर स्ट्रीप सील 60 हजार, कॉमन एड्रेस टेग फॉर कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट एंड वीवीपेट 22,62,000, स्टेट्यूटरी फॉर्म्स 25 प्रकार के, नॉन स्टेट्यूटरी फॉर्म्स 43 प्रकार के, कार्ड्स एंड बैच 19 तरह के, पुलिस व अर्द्ध सैन्य बल मिलाकर 1 लाख 60 हजार की तैनाती होगी, जिसका खर्चा भी वहन किया जाएगा। इस बार नए अपनाए जा रहे सिस्टम के तहत सुरक्षाकर्मियों, पुलिस बलों, होमगार्ड्स और अर्द्ध सैन्य बलों के खाते में राशि पहुंचाई जाएगी।





कार्मिक
 पीआरओ 65000, पीओ 195000, सेक्टर अधिकारी व माइक्रो ऑब्जर्वर 6-6 हजार, ईवीएम टेक्नीशियन 466, मीडिया सेल 1600, एमसीसी टीम्स  200, अन्य 53500, असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर्स 214, FST ‌‌व SST 4298 व 4298, VST 642, VVT 800, अकाउटिंग टीम 800
 वाहन
 बस व मिनी बस 12500, कार 4800, जीप 13000, ट्रक 2500, अन्य वाहन 3500
 अधिकारियों की ट्रेनिंग 
SLMT सामान्य 40, SLMT पुलिस 10,संभागीय मास्टर ट्रेनर सामान्य 54, जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर पुलिस 125, जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर ईवीएम,वीवीपेट सौ, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर 1436, 236 आरओ व 238 एआरओ की भी हुई ट्रेनिंग, जिलास्तरीय नोडल अधिकारियों में एमसीएमसी व पेड न्यूज के लिए 32, एमसीसी व एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग  33, लॉ एंड ऑर्डर वल्नरेबल मेपिंग 26, पोल डे अरेंजमेंट 39, राज्य व जिलास्तरीय एमसीएमसी 145, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग  1436, जिलास्तर पर ट्रेनिंग 2000, पीआरओ व पीओएस को दो बार ट्रेनिंग  2,70,000.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें