बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

टिकटों को लेकर जल्द होगा ऐलान - भाजपा और कांग्रेस के पैनल तैयार

जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी ने दो दिन तक एक होटल में चले मंथन के बाद पैनल बना लिया है। अब 1 नवंबर को दिल्ली में केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सामने यह पैनल रखा जाएगा। माना जा रहा है कि भाजपा के प्रत्याशियों की पहली वह सूची जारी हो सकती है, जिन पर कोई विवाद नहीं है, साथ ही पार्टी इन प्रत्याशियों की जीत के प्रति आश्वस्त है।

इसके अलावा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में भी सिंगल नामों का पैनल तैयार कर लिया है और जल्द ही कांग्रेस की सूची जारी हो सकती है। इस सूची में कांग्रेस के मौजूदा विधायकों के नाम भी तय है। माना जा रहा है कि कांग्रेस और भाजपा दिवाली से पहले पहली सूची जारी कर सकती है।

वहीं भाजपा में दो दिन तक चलते मंथन में मौजूदा विधायकों के टिकट काटने को लेकर भी चर्चा हुई। लेकिन यह बात भी सामने आई कि अगर ज्यादा विधायकों के टिकट काटे गए, तो पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही भाजपा में उम्रदराज विधायकों को टिकट नहीं देकर, उनके परिजन या किसी रिश्तेदार को टिकट देने पर भी सहमति बनी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें