जयपुर। सर्व समाज महिला उत्थान संस्था द्वारा करवा चौथ के अवसर पर करवा चौथ महोत्सव—2018 गोविन्द गार्डन, बनीपार्क में आयोजित किया गया। सर्व समाज महिला संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनीता मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम इस मायने में सबसे अलग है कि इसमें सुहागिन बहनों ने विधवा माताओं और बहनों की सहायतार्थ यह कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम में करीब 500 महिलाओं ने हिस्सा लिया, महिलाओं के लिये इस अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विजेताओं का सम्मान भी किया गया, चौथ माता की कथा का आयोजन किया गया व चांद निकलने के पश्चात सभी महिलाओं ने पूजा कर भोजन ग्रहण किया।
जिलाध्यक्ष नीरा जैन ने बताया कि करवा चौथ महोत्सव के इस पावन अवसर पर निर्वाचन विभाग की नोडल अधिकारी और सर्व समाज महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 500 सुहागिनों से चन्द्रदेव को अर्ध देने के पश्चात चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें