जयपुर. राजस्थान कांग्रेस 2 अक्टूबर से लोक संपर्क अभियान शुरू करने जा रही है. इस संपर्क अभियान के जरिए कांग्रेस का लक्ष्य चुनावों में वोट बैंक को मजबूत करना तो होगा ही इसके साथ ही कांग्रेस घर घर जाकर फण्ड भी इकट्ठा करेगी. अभियान की शुरुआत महात्मा गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से होगी.
कांग्रेस के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकता अपने-अपने क्षेत्रों में हर बुथ पर जाएंगे. हालांकी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट मंगलवार को जयपुर की जगह कोटा रहेंगे जहां वो सांगोद में होने वाले किसान सम्मेलन और गांधी जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस अभियान के जरिये कांग्रेस मंगलवार 2 अक्टूबर से कांग्रेस वसुंधरा सरकार द्वारा जनता पर हो रहे अत्याचार के विरोध में वोट मांगेगी.
कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर समस्याएं सुनेंगे और जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. कांग्रेस इस अभियान के जरिये वोट तो मांगेगी ही इसके साथ ही कल से अभियान के जरिये चुनाव के लिए सभी से आर्थिक मदद की भी अपील करेगी. कांग्रेस जयपुर शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हम जनता से निवेदन करेंगे की वो कांग्रेस पाटी की आर्थिक सहायता करें. जनता जो भी मदद करेगी वो पैसा प्रदेश पार्टी फंड में जमा किया जाएगा.
कांग्रेस का मानना है कि जनता का वोट और आशीर्वाद होगा तब कांग्रेस जीत पायेगी.वसुंधरा सरकार में जनता भ्रष्टाचार, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों से परेशान है, मंत्री-मुख्यमंत्री गायब है विभागों के ताले जड़े है.15 दिनों से रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर हैं. राजस्थान में 17 फीसदी गावं ऐसे हैं जहां से केवल रोडवेज बसें आती हैं. लेकिन इसके बाद भी भाजपा जनता के लिए कुछ नहीं करना चाहती है, ऐसे में कांग्रेस जनता के बीच जायेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें