मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

टिकटों को लेकर रणकपुर में भाजपा और दिल्ली में कांग्रेस का मंथन

जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकटों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों में टिकटों को लेकर मंथन चल रहा है। प्रदेश भाजपा ने तो पाली के रणकपुर में डेरा डाल रखा है और वहीं पर अलग-अलग संभाग के सीटों को लेकर रायशुमारी चल रही है। 

वहीं कांग्रेस पार्टी में स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा के नेतृत्व में दिल्ली में टिकटों को लेकर मंथन चल रहा है। भाजपा में रायशुमारी के दौरान एक सीट पर 3-3 दावेदारों के नाम पर्ची के जरिये लिए जा रहे है। वहीं कांग्रेस पार्टी पहले ही यह साफ कर चुकी है टिकटों पर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही करेंगे। प्रदेश भाजपा रणकपुर में मंगलवार को कोटा-उदयपुर संभाग की टिकटों को लेकर मंथन कर रही है। 

माना जा रहा है कि दशहरे के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपनी पहली सूची जा कर सकती है। पार्टी नेताओं की माने तो पहले वह सूची जारी होगी जिन सीटों पर बागी प्रत्याशी खड़े होने की संभावना कम हो, सर्वसम्मति से प्रत्याशी चुना गया हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें