जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के श्रीप्रकाश सभागार में रविवार को चुनावी मौसम में अनिल कुमार वर्मा ने किताब का विमोचन किया है 'विजयी चुनावी वास्तु', विमोचन मुख्य अतिथि पूर्व महापौर जयपुर ज्योति खंडेलवाल ने किया।
अनिल कुमार वर्मा ने पुस्तक वास्तु की सहायता से चुनाव जीतने के तरीके बताये हैं, जिसमें उम्मीद्वारी और उसकी पार्टी का टिकिट, उम्मीद्वार के घर का वास्तु, पार्टी कार्यालय व चुनाव कार्यालय का वास्तु, पर्चा जमा कराते समय वास्तु, प्रचार सामग्री के डिजाइन में वास्तु, होर्डिंग्स, वेबसाइट के डिजाइन में, जनसभा में, नुक्कड़ सभा में, प्रचार वाहन में वास्तु का उपयोग बताया है।
इतना ही नहीं घर—घर जाकर किये जाने वाले चुनाव प्रचार में, पोलिंग बूथ में और मतगणना कक्ष में वास्तु का उपयोग अपनी किताब में बताया है, साथ ही विशेष पूजा अर्चना का चुनाव में उपयोग किस तरह हो सकता है, यह भी उल्लेखित किया है, और अनिल कुमार का दावा है कि यह पुस्तक राजनीतिक क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिये उपयोगी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें