मंगलवार, 5 जून 2018

अशोक परनामी ने इस वजह से इस्तीफा दिया- पूर्व मेयर, ज्योति खण्डेलवाल

जयपुर। नगर निगम में फर्जी पटटों को खेल किस तरह से चलता है इसका एक उदारण देने के लिए ये ही बात काफी है कि निर्वतमान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी को भाजपा के विधायक रहते साल 2013 में उन्हे नगर निगम का महापौर बता दिया जाता है और उनके हस्ताक्षर कर पटटा भी जारी कर दिया जाता है।

दरअसल मामला 2013 का है, जब परनामी भाजपा के विधायक थे और निगम की महापौर ज्योती खण्डेलवाल। लेकिन जो तीन पटटे बने उनमें से एक पर परनामी के हस्ताक्षर थे तो दो फर्जी पटटों पर तत्कालीन महापोर ज्योति खण्डेलवाल के। हालांकि ज्योति खण्डेलवाल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी थी। लेकिन ​भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने अपनी ओर से कोई एफआईआर दर्ज नही करवायी। जिसके चलते ये मामला आज भी आगे बढ़ नही सका है।


अगर परनामी के फर्जी हस्ताक्षर हैं तो क्यों नही करवाते एफआईआर- ज्योति खण्डेलवाल
इस मामले में ज्योति खण्डेलवाल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि वो भाजपा के पार्षद और वर्तमान चैयरमैन तेजस शर्मा को बचाने का काम कर रहे हैं। जो अब निगम में चैयरमेन भी है। जिस जमीन की बात की जा रही है वो सुविधा क्षेत्र की जमीन है, ये जमीन मन्दिर और पार्क के लिए छोड़ी गयी थी। लेकिन दबंगो ने पहले तो उस जमीन पर कब्जा किया फिर बाद में पटटा बनाने का प्रयास किया।


जब स्थानीय लोगों ने सुचना के अधिकार के जरिए पूरी डिटेल निकलवायी तब सामने आया कि उस जमीन के निगम में फर्जी पट्टे बनवाये गये थे। जिसमें एक ही कार्यकाल में दो महापोर के फर्जी हस्ताक्षर किये गये थे। एक पर ज्योति खण्डेलवाल के, जो उस समय महापोर थीं तो दूसरे पर अशोक परनामी के जो उस समय भाजपा के विधायक और प्रदेशाध्यक्ष थे।


जांच के डर से परनामी ने दिया इस्तीफा!
इस मामले में ज्योती खण्डेलवाल ने परनामी पर भाजपा के लोगों को बचाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि परनामी अगर खुद के फर्जी साइनों के लिए एफआईआर नही करवा रहें हैं, तो हो सकता है कि ये हस्ताक्षर उनके ही हैं। उन्होने कहा कि इस मामले में कोर्ट ने 13 अप्रेल को पुलिस उपायुक्त को 2 महीने में जांच पुरी करने के आदेश दिये थे। जिसके बाद 16 अप्रेल को परनामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि इस मामले की जांच में परनामी पर आंच आयेगी। इसीलिए उन्होने अपने पद से इस्तीफा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें