सोमवार, 11 जून 2018

आरसीए कोषाध्यक्ष पिंकेश जैन ने खुद को हटाए जाने को अवैध और गलत करार दिया

जयपुर। आरसीए के कोषाध्यक्ष पिंकेश जैन को हटाए जाने को लेकर विवाद हो गया है। पिंकेश जैन ने स्वयं को हटाए जाने को अवैध और गलत करार दिया है। उन्होंने बताया कि अधिकृत आर्बिट्रेटर रिटायर्ड जस्टिस करणी सिंह राठौड़ ने उनके पक्ष में 16 अगस्त को फैसला दिया गया था। इसके बाद फैसले को जिला न्यायालय द्वारा भी पिंकेश कुमार जैन के पक्ष में दिनांक 22 मार्च को फैसला दिया गया ।


जैन ने आरोप लगाया कि कि किस प्रकार से ऐसे लोग अनाधिकृत आर्बिट्रेटर बन कर RCA के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । हाईकोर्ट के निर्देशन में हुए चुनाव मैं जीते हुए कोषाध्यक्ष को कोई व्यक्ति कैसे हटा सकता है। जैन ने सवाल खड़ा किया कि जिला जज से कोई आर्बिट्रेटर कैसे बड़ा ही सकता है। यह बहुत ही हास्यास्पद है, यह आदेश कानूनन शून्य एवं फर्जी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें