मंगलवार, 19 जून 2018

अंधविश्वास ने बनाया रत्न का बड़ा बाजार, बिहार में जयपुर से आते हैं ज्यादातर रत्न

जब पूरी दुनिया ऊपर वाले के भरोसे चल रही है तो भला बाजार कैसे न चले. भगवान के नाम से भाग्योदय
का यह बाजार काफी बड़ा है. इन सब के साथ हर जगह पॉजिटिव एनर्जी लाने और प्रोग्रेस के दरवाजे खोलने के दावे करने वाले सामानों से बाजार पटा पड़ा है. ग्रह-नक्षत्र जिंदगी में  दुश्वारियां ला रहे हैं तो उन्हें कंट्रोल करने के उपाय भी बाजार में  मौजूद हैं. सूरज नाराज हो या शनि वक्री हर किसी को रास्ते पर लाया जा सकता है.  यह सब काम करते हैं छोटे-छोटे रंगीन पत्थर. बाजार में इनका कोई फिक्स रेट  नहीं होता है. जैसा कस्टमर वैसा रेट. हाल यह है कि रोड के किनारे पांच-दस रुपये में भी  कलर पत्थर बेचने वाले इससे किस्मत बदल जाने का दावा करते हैं. वहीं यही दावा बड़े शो रूम में पत्थर बेचने वाले भी करते हैं.

रंगीन रत्नों का करोबार
शहर में भगवान के नाम पर तरह-तरह के सामानों की खूब बिक्री होती है. अंधविश्वास और भाग्य पर भरोसा रखने की चाहत ने इसे बड़े बाजार का शक्ल दे दिया है. इसकी वजह से तो मार्केट में हर वक्त जबरदस्त बूम है. इसका नजारा देखना है तो शहर के किसी कोने में चले  जाइए. हर तरफ आपको ऐसे सामान से सजे दुकान नजर आ जाएंगे. सामानों की कीमत भी खूब वसूली जाती  है. हर धर्म के देवता के चित्र और मूर्तियों का बड़ा बाजार है. इसके साथ  पूजा उपासना से जुड़े सामान की बिक्री भी खूब हो रही है. भगवान के चित्रों से सजे सामान आसानी से मुंह मांगी कीमत पर बेचे जा रहे हैं.

खरीदारी करते वक्त रखें खास ख्याल
बोरिंग रोड के एक रत्न शॉप के कर्मी पवन कुमार ने बताया कि खरीदारी करते वक्त कई सारे बिंदुओं का ख्याल रखना चाहिए. मसलन दुकान प्रमाणिक और प्रतिष्ठित हो. वहां की विश्वसनीयता हो और जांच की सुविधा उपलब्ध हो.  दर सार्वजनिक की गयी हो और रिटर्न करने का भी विकल्प हो. यदि यह बुनियादी व्यवस्था हो तो आप उस दुकान से खरीदरी  कर सकते हैं.

रत्न कहीं से भी लें, जांच जरूर कराएं
बाकरगंज में बिहार के एक मात्र रत्न जांच केंद्र जेम टेस्टिंग सेंटर के ऑनर रंधीर कुमार कहते हैं कि कोई भी रत्न खरीदें तो परेशान नहीं हो. खरीदने के बाद आप हमारे पास चले आइए. यहां 150 रुपये की दर में केवल 10 से 15 मिनट में आपको रत्न की असलीयत बता दी जायेगी. हमारे पास अत्याधुनिक मशीनें हैं. रत्न को कहीं से भी खरीदीये लेकिन किसी अच्छे जांच केंद्र पर इसकी जांच जरूर कराएं.
न रत्नों का कोई मूल्य तय और न ही बन सका है मानक, रहें होशियार



साइड इफेक्ट: पांच रुपये से 10 हजार प्रति रत्ती तक मिलते हैं
बिहारी साव लेन में ग्रह रत्नों का सबसे बड़ा कारोबार है. यहां की दुकानों का संचालन करने वाले नाम नहीं छापने की शर्त पर कहते हैं कि ग्रह रत्नों के कारोबार में किसी भी रत्न की कोई तय दर नहीं होती है.  अभी तक दर का कोई मानक नहीं तय है. रत्न आपको पांच रुपये प्रति रत्ती की दर से लेकर दस हजार रुपये प्रति रत्ती मिलेंगे. कई बार दर ग्राहकों पर भी निर्भर करता है. ग्राहकों में भी सस्ते दर में खरीद की प्रवृत्ति के कारण धोखा होने की संभावना होती है. मोती, नीलम और पुखराज सबसे महंगे रत्नों में आते हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें