जयपुर। एनआरएचएम घूसकांड में आरोपी आईएएस नीरज के. पवन पर एसीबी कोर्ट में भ्रष्टाचार का केस चलेगा। सरकार ने शुक्रवार को एसीबी की जांच रिपोर्ट को सही मानते हुए अभियोजन की स्वीकृति दे दी। उन पर एनआरएचएम में मिशन डायरेक्टर रहते हुए घूस लेकर ठेके देने के आरोप लगे थे। मई 2016 में एसीबी ने आईएएस नीरज को गिरफ्तार किया। सरकार ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था। करीब 18 महीने बाद सरकार ने नवंबर 2017 में उन्हें फिर से बहाल किया और 16 मई 2018 को प्रशासनिक सुधार विभाग में विशिष्ट सचिव के पद पर लगाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें