बुधवार, 6 जून 2018

राज्यसभा की रेस में माधुरी और अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर और माधुरी दीक्षित राज्यसभा की रेस में हैं। हालांकि, इन खबरों की किसी ने पुष्टि नहीं की है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इनके नामों पर विचार किया जा रहा है। राज्यसभा में कुल सात सीटें खाली हुई हैं। राष्ट्रपति इनके नामों की अनुशंसा करेंगे।

दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की मुलाकात के बाद ऐसे कयासों को बल मिला है। इनके अलावा मुम्बई के समुद्री किनारों की सफाई करने वाले अफ़रोज़ शाह, ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक और दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के नाम भी प्रमुखता से चर्चा में हैं।


'सरकार' के साथ हैं पत्नी
बता दें कि सिने स्टार अनुपम खेर हमेशा से मोदी सरकार के समर्थक रहे हैं। उनकी पत्नी किरण खेर भी मोदी सरकार का हिस्सा हैं। हर स्तर पर उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ की है। विपक्ष और मोदी सरकार के विरोधियों के खिलाफ आवाज उठाने में अनुपम खेर हमेशा आगे रहे हैं। ऐसे में उन्हें राज्यसभा सदस्य के रूप में इनाम मिल सकता है।

अब मोदी सरकार के लिए 'अनुपम' मदद
बता दें कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान अनुपम खेर ने 'अवार्ड वापसी' और 'कश्मीरी पंडितों' जैसे मुद्दे पर सक्रियता से अपनी प्रतिक्रिया दी थी। ऐसे में खेर कई मुद्दों पर मोदी सरकार की मदद कर सकते हैं।

शिवसेना को मनाने का प्रयास !
बीजेपी के 'संपर्क फॉर समर्थन' के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज माधुरी दीक्षित और लता मंगेशकर से मुलाकात की। साथ ही शिवसेना से भी इन दोनों के नाम आगे बढ़ाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शिवसेना की नाराजगी नहीं चाहते। शिवसेना मराठी मानुस को राज्यसभा में चाहती है, इसलिए इन
दोनों के नामों की चर्चा जोरों पर है।


समंदर के किनारों की सफाई से राज्यसभा !
मुम्बई के समुद्री किनारों की सफाई करने वाले अफरोज शाह मोदी के समर्थक हैं। पीएम मोदी भी अफ़रोज़ की स्वच्छ देश की कल्पना से काफी प्रभावित हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक अफ़रोज़ के साथ समंदर के किनारों पर सफाई करते देखे जा चुके हैं। इसलिए राज्यसभा सदस्यता के लिए इनके नाम की भी चर्चा हो रही है।

ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट
राज्यसभा सदस्य की रेस में इसके अलावा देश-विदेश में मशहूर ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक का नाम भी शामिल है। बता दें कि ओडिशा में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। सुदर्शन राज्य की एक मशहूर शख्सियत हैं। ऐसे में सुदर्शन की राज्यसभा सदस्यता बीजेपी के लिए मददगार हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें