शनिवार, 30 जून 2018

दोबारा भाजपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा - मदनलाल सैनी

जयपुर । राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने जयपुर में भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा है कि वह किसी व्यक्ति के लिए कार्य नहीं करेंगे ना ही पार्टी के लिए, बल्कि वह विचारों के लिए कार्य करेंगे। सैनी ने कहा कि जनसंघ के लोगों के विचार उनके लिए आदर्श है, जिनके बलबूते आज भाजपा खड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यालय को हमेशा उन्होंने एक मंदिर समझा है और उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने में मजा नहीं आएगा, बल्कि एक आम कार्यकर्ता की तरह पहले की जैसे वह टूटी प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव कोई सरल नहीं है, बल्कि हर कार्यकर्ता के सामने 180 से ज्यादा सीटें जिताने की चुनौती है। सैनी ने कहा कि राजस्थान में यह क्रम तोड़ना होगा एक बार कांग्रेस की सरकार और एक बार भाजपा की। इस बार दोबारा भाजपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि वह रूठे हुए और पुराने कार्यकर्ताओं को ढूंढेंगे और उन्हें उचित सम्मान देकर संगठन में नियोजित करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह अपने मन से विधायकों और मंत्रियों के प्रति नकारात्मक माहौल खत्म कर दें, सभी विधायक और मंत्री भाजपा परिवार का हिस्सा है।
इससे पहले समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जहां छोटे से छोटा कार्यकर्ता राज्यसभा भी जा सकता है ऊंचे से ऊंचे संगठन के पद पर भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी 5 महीने के बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और सीएम होने के नाते उन्हें पूरा विश्वास है कि हर कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में मिशन 180 और लोकसभा चुनाव में मिशन 25 को पूरा करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें