गुरुवार, 14 जून 2018

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तीसरे चरण में 70 प्रतिशत जल संरक्षण के कार्य पूर्ण

जयपुर । मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तीसरे चरण मेें सभी 33 जिलों में चल रहे  70 प्रतिशत जल संरक्षण के कार्य पूर्ण हो गये है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष  श्रीराम वेदिरे ने प्रगतिरत कार्यों को 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उन्हाेंने अभियान के चतुर्थ चरण की तैयारी के लिए प्री-सर्वे का कार्यशीघ्र पूरा करने के भी निर्देश देते हुए बताया कि चतुर्थ चरण का सर्वे सेटेलाइट एवं ड्रोन के माध्यम से किया जाये। श्री वेदिरे ने कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर प्रभावी मानिटरिंग करने के भी निर्देश दिये।

बैठक प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन  शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव वन विभाग  कुलदीप रांका, शासन सचिव पंचायती राज  कुन्जीलाल मीना, संभागीय आयुक्त जयपुर  टी. रविकान्त, आयुक्त कृषि  विकास सीताराम भाले, आयुक्त नदी बेसिन प्राधिकरण एम.एस. काला, आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा  पी.सी. किसन, आयुक्त जल ग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण  अनुराग भारद्वाज सहित संबंधित संभागों के नोडल अधिकारी शामिल  रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें