बुधवार, 6 जून 2018

ऋण माफी शिविरों में 15 हजार से अधिक किसानों को वितरित हुए ऋण माफी प्रमाण पत्र

किसानों को 9 करोड़ रुपये का नया ऋण किया स्‍वीकृत



जयपुर।  प्रदेश के 33 जिलों की 67 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर आयोजित हुए ऋणमाफी शिविरों में 15 हजार 437 किसानों का 45.85 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया गया है।शिविरों में ही किसानों को 9 करोड़ रुपये से अधिक का फसली ऋण भी स्‍वीकृत किया गया। जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में जिला प्रभारी मंत्री, जिला प्रभारी सचिव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण-पत्र दिये गये। यह जानकारी रजिस्‍ट्रार, सहकारिता श्री राजन विशाल ने बुधवार को दी।

किसानों को मिल रहा है दौहरा लाभ

उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि 11897 लघु एवं सीमान्त किसानों के ऋण माफी राशि में 33.36करोड़ रुपये का मूलधन, 170 लाख रुपये ब्याज एवं 20.96 लाख रुपये शास्ति सहित कुल 35.27 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया गया है। जबकि 3540 अन्य किसानों का 10.59 करोड़ रुपये का ऋण माफ हुआ।

 श्री विशाल ने बताया कि सभी जगह शान्तिपूर्ण ढंग से शिविरों का सफल आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि किसानों को ऋणमाफी प्रमाण पत्र मिलते ही उनके चेहरों पर चमक साफ देखी जा सकती थी। राज्य सरकार की किसान हित में लागू की गई ऋणमाफी  योजना से उन्हें संबल तो मिला है और साथ ही आगे पुनः काश्त करने के लिये ऋण स्वीकृत होने से उनकी खुशी दुगुनी हो गई है।

रजिस्ट्रार, सहकारिता ने बताया कि शिविरों में किसानों को ऋणमाफी प्रमाण पत्र देने के साथ ही नया ऋण भी स्वीकृत किया जा रहा है। इन शिविरों में 1846 किसानों को उनके आवेदन पर 9 करोड़ रुपये से अधिक का फसली ऋण स्‍वीकृत किया गया है। उन्‍होंने बताया कि ऐसे किसानों को राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर का लाभ दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें