शनिवार, 30 जून 2018

आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी एवं लाल सेना के नेतृत्व में जुलाई माह में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा

राजस्थान की 50000 आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी एवं 20000 ग्राम साथी द्वारा लाल सेना को अपना समर्थन देते हुए आगामी जुलाई माह में लाल सेना के अध्यक्ष हेमलता शर्मा के नेतृत्व में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा साथियों और सहयोगिनियों का कहना है कि सरकार ने आंगनबाड़ी की कुल 70000 महिला कर्मचारी के साथ वादाखिलाफी की है ऐसे में अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा मीडिया से बात करते हुए लाल सेना के अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने कहा कि यह आंगनबाड़ी महिलाएं लंबे समय से अपने हक की लड़ाई लड़ रही है कई बार उन्होंने सरकार के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किए लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी ऐसे में आने वाले वक्त में सरकार से कर ली जाएगी और जुलाई माह में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा

 लालसेना की अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने बताया कि आशा सहयोगिनी बहनों की लाल सेना पर जो विश्वास जताया है उस विश्वास पर खरा उतरूंगी और कदम से कदम ​मिलाकर चलूंगी। वर्तमान सरकार अगर इन बहनों की शर्त मान गई तो आने वाले समय में सरकार का सहयोग करूंगी  और अगर बातें नहीं ​मानी गई तो सरकार के खिलाफ आंदोलन तक ही सीमित नहीं रहेगा। सरकार को उखाड के फैंकने की लडाई लडी जावेगी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें