जयपुर। अगले महीने की 7 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा प्रस्तावित है। इस दौरे को लेकर राज्य सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। मोदी की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए पुलिस—प्रशासन को जहां सुरक्षा—व्यवस्था चाक—चौबंद करने का जिम्मा सौंप दिया गया है, वहीं प्रदेश से आने वाले केंद्र व सरकार के मंत्रियों के अलावा सभी विधायकों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के सामने राज्य सरकार की जनता में अच्छी पेठ होना दिखाने के लिए इस रैली में करीब 2.29 लाख लोगों की भीड़ का इंतजाम किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बीजेपी आलाकमान व सीएम राजे के बीच कथित तौर पर जारी खींचतान को नगण्य करने के लिए पीएम के सामने राज्य सरकार अपनी कोई कमजोरी उजागर नहीं होने देना चाहती है। जानकारी के अनुसार यह 2.29 लाख लोग वही हैं, जो प्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की 12 योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
बीजेपी के पदाधिकारियों और मंत्रियों की मंगलवार को ही सीएमआर में बैठक हो चुकी है। इसके साथ ही आज सचिवालय में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया है। सभी एससीएस और विभागों के प्रमुख सचिव व संयुक्त सचिवों को इस बैठक में मौजूद होने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की यात्रा को लेकर राज्य सरकार कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है।
इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य सरकार भरपूर प्रयास कर रही है कि किसी भी सूरत में पीएम मोदी की इस रैली से ही विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए शंखनाद का आगाज कर दिया जाए, ताकि विपक्ष को मौका ही नहीं मिले। इधर, सरकारी योजनाओं को लेकर मंत्रियों और विधायकों को टारगेट देकर भीड़ एकत्रित करने को कहा गया है। भाजपा सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी की रैली के लिए राज्य सरकार का जो मंत्री और विधायक अधिक भीड़ एकत्रित करने में कामयाब होगा, उसका अगले चुनाव में टिकट तय हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के सामने राज्य सरकार की जनता में अच्छी पेठ होना दिखाने के लिए इस रैली में करीब 2.29 लाख लोगों की भीड़ का इंतजाम किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बीजेपी आलाकमान व सीएम राजे के बीच कथित तौर पर जारी खींचतान को नगण्य करने के लिए पीएम के सामने राज्य सरकार अपनी कोई कमजोरी उजागर नहीं होने देना चाहती है। जानकारी के अनुसार यह 2.29 लाख लोग वही हैं, जो प्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की 12 योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
बीजेपी के पदाधिकारियों और मंत्रियों की मंगलवार को ही सीएमआर में बैठक हो चुकी है। इसके साथ ही आज सचिवालय में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया है। सभी एससीएस और विभागों के प्रमुख सचिव व संयुक्त सचिवों को इस बैठक में मौजूद होने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की यात्रा को लेकर राज्य सरकार कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है।
इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य सरकार भरपूर प्रयास कर रही है कि किसी भी सूरत में पीएम मोदी की इस रैली से ही विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए शंखनाद का आगाज कर दिया जाए, ताकि विपक्ष को मौका ही नहीं मिले। इधर, सरकारी योजनाओं को लेकर मंत्रियों और विधायकों को टारगेट देकर भीड़ एकत्रित करने को कहा गया है। भाजपा सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी की रैली के लिए राज्य सरकार का जो मंत्री और विधायक अधिक भीड़ एकत्रित करने में कामयाब होगा, उसका अगले चुनाव में टिकट तय हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें